: शिविर में भू-रैयतों को एलपीसी सौंपा गया)
ऐसी घटना से हर तबके के लोग मर्माहत
इस अवसर पर संत मरिया महा गिजाघर चर्च के विशप फेलेकस टोप्पो ने कहा कि मणिपुर में हुई घटना काफी दर्दनाक है. पीड़ित परिवार को ईश्वर शक्ति प्रदान करे. उन्होंने लोगों से अपील की कि मणिपुर में हो रही हिंसा को रोकने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करे. जीएल चर्च के बिशप सीमांत तिरकी ने कहा पुलिस को ऐसी घटनाओं को रोकने की जरुरत है. प्रशासन के रहते हुए इस तरह की घटना घटित होना काफी दुखद है. इस घटना से हर समाज और वर्ग के लोग मर्माहत हैं. उन्होंने जल्द से जल्द मणिपुर में शांति बनाने की अपील की. इसे भी पढ़ें : बेहतर">https://lagatar.in/ravikant-of-latehar-honored-for-better-acting/">बेहतरअभिनय के लिए सम्मानित हुए लातेहार के रविकांत [wpse_comments_template]